जापान-कोरिया की उम्मीदों पर पानी

अमरीकी राष्ट्रपति ने टीपीपी में शामिल होने से किया इनकार

वाशिंगटन— अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बुधवार को ट्रांस-पैसिफिक साझेदारी (टीपीपी) में शामिल होने से मना कर दिया। ट्रंप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि जापान और दक्षिण कोरिया ने वाशिंगटन को टीपीपी में शामिल करने की इच्छा जताई थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के कुछ देर बाद ही ट्वीट किया। उसमें उन्होंने लिखा कि जापान और दक्षिण कोरिया चाहते हैं कि हम टीपीपी में शामिल हों। इसमें कई तरह के आकस्मिक व्यय हैं और इसके काम नहीं करने की स्थिति में, इससे बाहर निकलने का भी कोई रास्ता नहीं है। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि द्विपक्षीय सौदे ज्यादा उत्तम, लाभप्रद और हमारे कामगारों के लिए बेहतर होते हैं। राष्ट्रपति का यह बयान अमरीका के वाणिज्य मंत्री विलबर रोस के बयान के विपरीत है।  फ्लोरिडा के पाम बीच से जाने से पहले आबे ने टीपीपी में अमरीका की संभावित वापसी पर चर्चा करने की इच्छा जताई।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!