टायलटों के नल गायब, दरवाजे-टाइलें टूटीं

 हमीरपुर —शहर में शौचालयों की स्थिति नहीं सुधर पाई है। दिन-प्रतिदिन शौचालयों की बिगड़ती स्थिति से लोगों को खासा परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कुछ में लगी टाइलें टूट चुकी है, तो कुछ में पानी के लिए नल तक गायब है। कई जगह महिला शौचालयों के दरवाजे टूट व गल चुके हैं।  कुछेक शौचालयों में पानी की व्यस्वस्था भी चरमरा गई है। कहीं पानी तो है पर, नल न होने से परेशानी झेलनी पड़ती है। शौचालयों का सारा रखरखाब यूं तो नप ने अपने पास रखा है, लेकिन काफी अरसे से कई शौचालयों में रेनोवेशन व मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। इसके चलते लोगों को टूटी टाइल्स व अव्यवस्थाओं के बीच शौचालयों में जाना पड़ता है। काफी अरसे से शहर के शौचालयों में मरम्मत कार्य अधूरा है। कुछ जगह सफाई व्यवस्था के अभाव से लोगों को बदबू से भी परेशान होना पड़ता है। टाउन हाल के सामने गली में बनाए गए शौचालय की बदबू यहां से बाशिंदों व दुकानदारों को काफी परेशान करती है। लोगों व दुकानदारों का कहना कि दिनभर हवा के झोंके के साथ सडांध आती है। दुकानों में सामान लेने आए ग्राहकों को भी इसे झेलना पड़ता है।

हमीरपुर शहर में दस शौचालय

शहर में नगर परिषद के कुल दस शौचालय है, जिनमें से दो शुलभ शौचालय है। इसके अलावा दो पेशाब घर भी है। इनमें से कुछेक को छोड़कर अधिकतर शौचालयों की हालत बदतर होती जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!