टीचर के घर में शराब!

गगरेट — शराब तस्करी के विरुद्ध गगरेट पुलिस द्वारा छेड़ी गई विशेष मुहिम के तहत गगरेट पुलिस ने बढेड़ा राजपूतां में एक घर में दबिश देकर अंग्रेजी शराब की सात पेटियां बरामद की हैं। शराब की इन पेटियों पर फॉर सेल इन चंडीगढ़ ऑनली अंकित था। शराब की खेप के साथ पकड़ा गया व्यक्ति भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद अब प्रदेश शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक तैनात है। गगरेट पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करने के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गगरेट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बढेड़ा राजपूतां में चंडीगढ़ से तस्करी कर शराब लाई जा रही है और अवैध तरीके से इसकी बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएचओ अमरीक सिंह ने दलबल सहित जब बढेड़ा राजपूतां में एक घर में दबिश दी तो वहां पर अवैध रूप से रखी गई शराब की सात पेटियां बरामद हुईं। इनमें ट्रिपल एक्स रम व पावर स्टार फाइन व्हिस्की की खेप शामिल है।  शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को अंब न्यायालय में पेश किया, वहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।