टोरंटो में बेकाबू वैन ने रौंदे राहगीर, दस की मौत

टोरंटो— कनाडा के टोरंटो में मंगलवार को एक चालक ने वैन को भीड़ में घुसा दिया, जिसके कारण दस लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य लोग घायल हो गए। टोरंटो पुलिस ने आशंका जताई है कि इस घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया। ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त हमलावर ने पुलिस अधिकारी को गोली चलाने के लिए उकसाया और कहा कि मेरे सिर में गोली मारो। हमलावर एलन मिनासिएन (25) है, जो ओंटारियो के रिचमंड हिल में रहता है। हमलावर के पास कोई हथियार नहीं मिला और न ही यह मालूम चला कि उसने ऐसा क्यों किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ज्यादार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. टोरंटो पुलिस ने इस पूरे घटना की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। पुलिस के मुताबिक, घटना योंग स्ट्रीट और फिंच एवेंन्यू के बीच में हुई है। घटना के दौरान बेकाबू वैन ने पहले सड़क किनारे बनी इमारत की दीवार पर टक्कर मारी और बाद में फुटपाथ और सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। कनाडा के सुरक्षा मंत्री रैल्फ गुडाले ने कहा है कि इस घटना का राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई संबंध नहीं है। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के टोरंटो शहर में वैन चालक द्वारा राहगीरों को रौंदे जाने की घटना को देश के इतिहास की सबसे हिंसक, दुखद और मूर्खतापूर्ण कृत्य बताया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!