ठेके के विरोध में सौंपा ज्ञापन

पंचकूला में युवा अकाली दल ने कहा, शीघ्र बंद करवाए प्रशासन

कालका – युवा अकाली दल की ओर से नाडा साहिब गुरुद्वारा की मुख्य सड़क के पास शराब का ठेका खोले जाने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में युवा अकाली दल के प्रधान बलविंदर सिंह बेदी ने कहा है कि गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब संतो के लिए श्रद्धा व आस्था का केंद्र है और गुरुद्वारा के नजदीक शराब का ठेका खोलने से यहां का वातावरण खराब होता है। उनका कहना है कि शराब का ठेका खुला होने के कारण अक्सर यहां पर शराबी देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के 500 मीटर के आसपास में ही यह शराब के ठेके खुले हुए हैं जो कि पहले नहीं थे। उन्होंने बताया कि शराब के ठेके खुलने के कारण अक्सर यहां का माहौल खराब बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर युवा अकाली दल की ओर से कमिश्नर और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!