डेविलियर्स ने की दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई

बंगलूर- दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के बीच आईपीएल सीजन 11 का 19वां मुकाबला बंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। शनिवार को हुए मुकाबले में बंगलूर ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयडेविल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया। दिल्ली की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले दो ओवर उसके केवल 7 रन ही बने। तीसरे ओवर में कसी गेंदबाजी का असर देखने को मिला और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर उमेश यादव के ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे। दिल्ली की टीम संभल पाती इससे पहले ही युजवेंद्र चहल ने 23 रन के टीम स्कोर पर जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ 5 रन बना सके। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पंत और श्रेयस ने संभलकर खेलना शुरू किया। टीम का स्कोर 98 रन पर था तभी सुंदर को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में श्रेयस अय्यर मोहम्मद सिराज को आसान कैच दे बैठे। इस दौरान अय्यर (52 रन, 31 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) ने 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!