तीन जिंदगियां बचाने दौडे़ सुनील

पांवटा में नगर परिषद मैदान से बद्रीपुर तक मैराथन, एसडीएम-डीएसपी भी शामिल

पांवटा साहिब— अल्ट्रा मैराथन अंर्तराष्टीय धावक सुनील शर्मा तीन जिंदगियां बचाने के लिए पांवटा मे दौडे। यहां पर उन्होंने प्रोमो रन के दौरान स्कूली बच्चों के साथ नगर परिषद मैदान से बद्रीपुर तक दौड़ लगाई। इस चौरिटी प्रोमो रन का शुभारंभ पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा व डीएसपी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान ने विधिवत हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू करवाया। यह दौड़ बस अड्डे से होते हुए विश्वकर्मा चोक, भगवान परशुराम चोक, वाई प्वाइंट होते हुए बद्रीपुर पंहुची। वहां से वापस दौड़ मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर संपन्न हुई। इस दौरान दौड़ में भाग लेने वाले बीबीजीत कौर स्कूल व नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों को समाजसेवी व महिला जागृति मंच की अध्यक्ष आशा तोमर द्वारा रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई। सुनील शर्मा ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हे जीवन मे आगे बढ़ने के लिए सदैव क्रियाशील रहने का संदेश दिया। उसके बाद मैदान मे एसडीएम और डीएसपी भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

इनके लिए चैरिटी

गौर हो कि सुनील शर्मा अपने इस चेरिटी कार्यक्रम के तहत तीन जिंदगियों की मदद करना चाह रहे है। जिसमें इमरान खान किडनी रोग से ग्रसित, मीना हार्ट की मरीज और सुजान सिंह किडनी पेशेंट हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!