थांग-ता चैंपियनशिप में गोल्ड-सिल्वर के साथ छह मेडल

चंबा— महाऋषि दयानंद महाविद्यालय रोहतांग (हरियाणा) में 24वीं राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में हिमाचल ने एक स्वर्ण, एक रजत सहित छह मेडल जीते। चीफ कोच भुवनेश ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल से 29 खिलाडि़यों ने भाग लिया था। जूनियर वर्ग में आंदीता ने स्वर्ण पदक, रिद्धिमा ने रजत, हार्दिक, संचित, सक्षम एवं तेजस्वीनी ने कांस्य पद जीतकर प्रदेश की शान बढ़ाई है। चंबा के ब्लैक बैल्टर भुवनेश को ग्रांड मास्टर प्रेम कुमार मैइताई द्वारा चीफ कोच की उपाधि से नवाजा गया, वहीं चंबा के सन्नी एवं विपिन को ब्लैक बैल्ट डिग्री दी गई। उन्होंने बताया कि थांग-ता कला को प्रदेशभर में बढ़ावा देने को लेकर प्रयास किए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने के साथ ही मुख्य कार्यालय में इसके गुर सिखाए जाएंगे।