दो-तीन को फिर अंधड़-ओलावृष्टि

विभाग ने जारी की चेतावनी , पहाड़ों को पांच तक भिगोएगा मौसम

शिमला  – हिमाचल प्रदेश में मई माह के पहले सप्ताह के दौरान भी मौसम के मिजाज कड़े बने रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिला के एक-दो स्थानों पर दो-तीन मई को भी प्रचंड आंधी के साथ बारिश ओलावृष्टि होगी। पहाड़ों पर पांच मई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैदानी इलाकों में दो-तीन मई को छोड़कर पहले सप्ताह मौसम साफ रहेगा। हालांकि रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। मगर दोपहर बाद बादलों के घिरने से और बीते रोज हुई बारिश के चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के नाहन, कांगड़ा, हमीरपुर व डलहौजी के अधिकतम तापमान को छोड़कर शेष हिमाचल के पारे में एक से दो गिरावट आई है। बीते 24 घंटों के दौरान सरकाघाट में सर्वाधिक 34.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा कुफरी में 11.0, जुब्बड़हट्टी में 9.0, नैना देवी, शिमला, धर्मशाला, पालमपुर, बिलासपुर, सुंदरनगर में 6.0, देहरा गोपीपुर में 5.0, मंडी, बैजनाथ, हमीरपुर में 4.0, कुमारसैन व डलहौजी में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम में आई करवट से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय फिर से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दो-तीन मई को प्रचंड आंधी व ओलावृष्टि होगी। पहाड़ों पर पांच मई तक मौसम खराब बना रहेगा।

कहां, कितना रहा पारा

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.9, सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 31.6, कल्पा 19.6, धर्मशाला में 29.4, ऊना में 39.0, नाहन में 32.4, केलांग 17.7, सोलन में 28.0, कांगड़ा में 34.2, बिलासपुर में 33.7, हमीरपुर में 34.2, चंबा में 32.2 और डलहौजी में 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!