दो हफ्ते में दें शपथ पत्र

शिमला— 24 वर्षीय पोलैंड निवासी ब्रूनो मिश्लिक के मनाली से लापता होने बारे दो सालों से जांच कर रही कुल्लू पुलिस की कार्यप्रणाली पर हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने अदालत के समक्ष हाजिर एसपी कुल्लू को पुलिस जांच की विरोधाभासी रिपोर्ट सील्ड कवर में दी और इस उसे आदेश दिए कि दो सप्ताह के भीतर उचित  कार्रवाई के  बारे में शपथ पत्र दायर करें। हाई कोर्ट  में मामले की अगली सुनवाई दो मई को निर्धारित की गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!