नीति आयोग से आज होने वाली बैठक टली

शिमला— नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार अब शुक्रवार को शिमला नहीं आएंगे। फिलहाल उनका दौरा स्थगित हो गया है। शाम तक हिमाचल सरकार ने उनके  स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली थीं, परंतु मौसम खराब होने के चलते उनका दौरा टल गया है। अब उनके आने की अगली तारीख दी जाएगी। फिलहाल उनके नहीं आने से हिमाचल की उम्मीदों को झटका लगा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष के साथ नई सरकार की यह पहली बैठक होनी थी, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने खासी तैयारी कर रखी थी। इसे लेकर यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अधिकारियों के बीच चर्चा भी हो गई थी। शुक्रवार के लिए यह बैठक तय थी, जो कि शाम को स्थगित कर दी गई। प्रदेश के विकास मॉडल पर जहां नीति आयोग के उपाध्यक्ष से चर्चा बैठक में होनी थी, वहीं यहां की कठिनाइयों पर भी बातचीत का मसौदा बना हुआ था। अब अगली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी। राज्य की वित्तीय स्थिति और विकास दो अलग-अलग चुनौतियां यहां मौजूदा सरकार के सामने है। इस पर प्रधानमंत्री से भी चर्चा हो चुकी है। नीति आयोग को यहां की वित्तीय हालत के बारे में जानकारी है, परंतु अब तक इस संदर्भ में उनसे विस्तृत चर्चा इस सरकार ने नहीं की है। पहली दफा जयराम ठाकुर को उनसे इस मामले को लेकर बात करने का मौका शुक्रवार को मिल रहा था, जिसके लिए अब इंतजार करना होगा। गुरुवार को राज्य के अधिकारियों ने इस संबंध में चर्चा कर अपनी रणनीति बनाई, जिस पर शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद दोपहर में नीति आयोग के उपाध्यक्ष से भी बातचीत होनी थी। नीति आयोग से प्रस्तावित इस बैठक में पहाड़ी राज्यों के विकास मॉडल पर चर्चा होनी तय है, जिसके लिए विशेष रूप से राजीव कुमार यहां आएंगे। उनके साथ होने वाली बैठक में सतत विकास के प्रदेश सरकार के लक्ष्यों के अलावा प्रदेश के लिए आयोग द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स के मुद्दे पर चर्चा होगी। साथ ही पंचवर्षीय योजनाओं के समाप्त होने के बाद राज्य सरकार द्वारा बनाई गई तीन व सात साल की विकास योजनाओं के डॉक्यूमेंट पर भी बात की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय वित्त पोषित लंबित योजनाओं का मुद्दा खासतौर पर आयोग के उपाध्यक्ष के साथ उठाने वाले थे। अभी मुख्यमंत्री को प्रदेश  हित के इन मुद्दों को नीति आयोग से सुलझाने का इंतजार करना होगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!