नेरवा में कार नाले में गिरी, दो की जान गई

नेरवा-चौपाल — नेरवा-देइया मार्ग पर शुक्रवार रात करीब दो बजे दयांडली नाला में एक कार हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार (यूए 07 एल-6478) देइया से धबास की तरफ जा रही थी। इस दौरान रात  करीब दो बजे यह दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। दुर्घटना में हेत राम (18) पुत्र बारू राम गांव व डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला व नंद लाल (27) (चालक) पुत्र केवल राम गांव चाफलांह डाकघर धबास, तहसील चौपाल जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम लाल (27) पुत्र केवल राम  गांव चाफलांह व यशपाल (26) पुत्र चानण सिंह गांव खूबियाड़ डाकघर रोनहाट, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नेरवा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। मृतकों के शवों को नेरवा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए व घायलों को पांच-पांच हजार रुपए प्रशासन की ओर से बतौर फौरी राहत प्रदान किए हैं। एसएचओ नेरवा फूल सिंह ने बताया कि नेरवा थाने में आईपीसी की धारा 279, 337 व 334ए के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। एसडीपीओ चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। राम लाल देइया में एक परिचित के यहां विवाह समारोह में भाग लेने गया  था। राम लाल ने अपने भाई नंद लाल को रात 10 बजे फोन किया कि वह उसे लेने देइया आए। नंद लाल अपने दो अन्य साथियों यशपाल व हेतराम को साथ लेकर राम लाल को लेने देइया गया। जब ये चारों वापस लौट रहे थे तो दयांडली नाले में इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।