पेपर चैकिंग के बाद मिलेगा भत्ता

स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्देश, बैंक के जरिए होंगे सभी तरह के भुगतान

धर्मशाला – उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होने के बाद सभी तरह का भुगतान किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य राज्य भर में स्थापित 31 केंद्रों में करवाया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त होने पर पारिश्रमिक 100 प्रतिशत और यात्रा भत्ते का 80 प्रतिशत भुगतान मौके पर ही कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा यात्रा भत्ते का भुगतान बिलों को प्रस्तुत करने पर बैंक अकाउंट में कर दिया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश सरकार के ई-बैकिंग प्रणाली को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के भुगतान बैंक में ही करने की बात कही है। किसी भी प्रकार का भुगतान नकद नहीं किया जाएगा। वहीं, शिक्षा बोर्ड ने मार्च, 2017 के सभी बिलों को भुगतना कर दिया है। मात्र अब भत्ता बिल, जो विसंगतियुक्त हैं, उनका भुगतान नहीं किया गया है। विसंगतियों को दूर करने पर पेंडिंग भत्ते का भी भुगतान अधीक्षकों, उपाधीक्षकों और परीक्षकों के लिए कर दिया जाएगा। उधर, शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि पारिश्रमिक मूल्यांकन होने पर कर दिया जाएगा। साथ ही भत्ते भी प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी समय में राशि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!