पैर फिसला…और सीधा नाले में

सिहुंता —रजैंई पंचायत में ढांक से फिसलकर गहरे नाले में जा गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुद्धि सिंह पुत्र जरम सिंह वासी गांव पुखर के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का पीएचसी समोट में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डालकर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुद्धि सिंह शनिवार शाम अधवारी पर भेड़- बकरियां छोड़ने के बाद शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वापस घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर घोडूलू नाले में जा गिरा। परिणामस्वरूप बुद्धि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक बुद्धि सिंह के घर न लौटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश आरंभ की। इस दौरान बुद्धि  सिंह को नाले में मृत हालत में पड़ा पाया। बाद में घटना की सूचना मिलते ही सिहुंता पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से शव को नाले से निकालकर मौके पर कागजी औपचारिकताएं पूरी कीं। परिजनों ने फिलहाल बुद्धि सिंह की मौत को लेकर किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। बहरहाल ग्रामीण की मौत से माहौल गमगीन है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!