पैसों के लिए किया था ‘अपना अपहरण’

पुलिस का खुलासा; युवक ने रचा था ड्रामा, अपने ही परिवार से मांग रहा था फिरौती

बीबीएन— बद्दी से हमीरपुर के युवक रजनीकांत के अपहरण और बदले में फिरौती मांगने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि रजनीकांत ने अपने परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का झूठा ड्रामा रचा था। पुलिस ने रजनीकांत को हरियाणा के बलदेव नगर से पकड़ा है। डीएसपी बद्दी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि वह अपहरण की कथित घटना के दिन बद्दी में नहीं, बल्कि जीरकपुर में था। जब जीरकपुर में पड़ताल की गई तो एक लॉटरी  की दुकान के पास युवक की सीसीटीवी फुटेज में झलक दिखी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने खुद का अपहरण करवा अपने ही घर वालों से पैसे ऐंठने के लिए यह सारा ड्रामा रचा था। सीसीटीवी में उसी दिन 15 अप्रैल को रजनीकांत दुकान के बाहर पाया गया। उसके बाद वह जीरकपुर से दिल्ली और दिल्ली से मध्य प्रदेश चला गया और अपनी पत्नी को रोजाना फिरौती के पैसों के लिए फोन करता रहा। उन्होंने बताया कि  रजनीकांत को उस वक्त गिरफत में लिया गया, जब वह अंबाला से बस में होशियारपुर के लिए निकल रहा था। पुलिस ने जब रजनीकांत से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे लॉटरी और सट्टा लगाने की आदत पड़ गई है उसने बताया कि अपने परिवार वालों पैसे लेने के लिए यह सारा षड्यंत्र रचा था।  डीएसपी बद्दी खज़ाना राम ने बताया कि हमीरपुर के बड़सर निवासी रजनीकांत ने परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए अपहरण का झूठा ड्रामा रचा था। उन्हें शुरुआत में ही शक हो गया था, क्योंकि रजनीकांत खुद ही फोन कर अपने किडनैप होने की जानकारी दे रहा था और पैसे भी अपने ही बैंक खाते में जमा करवाने को कह रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कुछ ऐसा था किडनैपिंग का खेल

गौर हो कि रजनीकांत की पत्नी पूनम कुमारी ने पुलिस में शिकायत दी थी किसी ने उसके पति को 15 अप्रैल को कर लिया है और अपहरणकर्ता फिरौती के रूप में अढ़ाई लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस पर पूनम कुमारी ने चरण सिंह नाम के किसी व्यक्ति पर अपने पति के अपहरण का शक जाहिर किया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!