प्लेन स्किड, नेपाल का इकलौता हवाई अड्डा बंद

काठमांडू — नेपाल के इकलौते अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक विमान के रन-वे पर फिसलने के बाद बंद कर दिया गया है। यह विमान 139 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर के लिए उड़ान भर रहा था, जब यह घटना हुई।  इस घटना के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद करना पड़ा है। मालिंडो एयर के इस विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत कुल 139 यात्री सवार थे। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!