फसल बंटाई विवाद में की हत्या

पचारवाली गांव में दो परिवारों का झगड़ा बना मौत का कारण

सिरसा – हरियाणा-राजस्थान के सरहद के हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना के अंतर्गत पचारवाली गांव में बीती देर रात एक परिवार के सदस्यों के बीच फसल बटाई को लेकर हुए विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई। भिरानी थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि किसान की शिनाख्त शंकर लाल के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शंकरलाल और उसके दो ताऊओं ने कृषि के लिए भूमि साझे में ली थी। अब इसमें हुई फसल की कटाई के बाद जब रात को बटाई चल रही थी तो कम-ज्यादा को लेकर इनमें विवाद हो गया। इस दौरान शंकरलाल और उसकी पत्नी पुष्पा पर साझेदारों और उनके परिजनों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें दंपति घायल हो गए।  उन्होंने बताया कि दंपति को भादरा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पुष्पा की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। डॉक्टरों ने शंकरलाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हिसार रैफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में उसकी मौत हो गई। शंकरलाल के बड़े भाई की लगभग तीन महीने पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शंकर के परिवार के एक सदस्य ने इस घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस ने कहा कि वे कार्रवाई कर रहें हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!