बाबा बंदा सिंह दरबार में लगाई हाजिरी

यमुनानगर— बिलासपुर तहसील में स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा स्थापित खालसा राजधानी लोहगढ़ के पुनरूथान के लिए कार सेवा में भारी मात्रा में सिख संगत गुरुद्वारा लोहगढ़ के निर्माण के लिए पहुंची। संगत ने इस कार्य में शामिल होकर हाजिरी लगाई। लोहगढ़ ट्रस्ट के चेयरमैन गुरविंद्र सिंह ने बताया कि संगतों के सहयोग से लोहगढ़ ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा हॉल की बिल्डिंग का लेंटर डाला गया। इस दौरान संगत में उमड़ा सेवाभाव देखने लायक था। कार सेवा की संगतमें आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वे काफी समय से लोहगढ़ में होने वाले कार्यों का इंतजार कर रहे थे। आज उनको सेवा का मौका मिला है। कार सेवा में आने पर वे खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं। लोहगढ़ ट्रस्ट द्वारा गुरूद्वारा साहब के साथ.साथ रिहायशी कमरेए सिख स्टडी सेंटर, सराएं, डिस्पेंसरी, किला नुमा दीवारए,प्रदर्शनी हाल अजायब घर इत्यादि बनाया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!