बालकृष्ण शर्मा नवीन

बालकृष्ण शर्मा नवीन (जन्म-8 दिसंबर, 1897 ई., भयाना ग्राम, ग्वालियर; मृत्यु- 29 अप्रैल, 1960) हिंदी जगत के कवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता थे। हिंदी साहित्य में प्रगतिशील लेखन के अग्रणी कवि पंडित बालकृष्ण शर्मा के पिता श्री जमनालाल शर्मा वैष्णव धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ श्रीनाथ द्वारा में रहते थे। वहां शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं थी, इसलिए इनकी मां इन्हें ग्वालियर राज्य के शाजापुर स्थान में ले आईं। यहां से प्रारंभिक शिक्षा लेने के उपरांत इन्होंने उज्जैन से दसवीं और कानपुर से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की…