बालू में ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग

चंबा —भारतीय स्टेट बैंक संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू में ब्यूटी पार्लर पर आधारित तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर आरटीओ चंबा ओंकार सिंह ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 35 युवतियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण में मनीषा कुमारी बतौर स्रोत व्यक्ति सेवाएं दे रही हैं। मुख्यातिथि ओंकार सिंह ने प्रतिभागियों से शिविर में ब्यूटी पार्लर की विभिन्न विधाओं में दक्षता हासिल कर खुद को स्वरोजगार से जोड़ कर आर्थिक तौर से स्वाबलंबी बनने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान की विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सों के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की भी सराहना की। इस तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी युवतियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देने के अलावा बैंक की विभिन्न जमा व योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा युवतियों को वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूक किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्बला, स्वाति, अनु, रेखा, सुषमा, निशा, अनिता, रंजना, प्रिया, बीना, बबीता, पूजा, राधा, मनीषा, कविता, मोनिका, पूनम, दीक्षा, आभू, कांता व काजल आदि भाग ले रहें हैं।