बिजली के कट बन रहे परेशानी

इनेलो के पूर्व विधायक ने सरकार से जल्द राहत देने को कहा

पिंजौर – इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के कालका से पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हरियाणा की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि आज किसानों की बिजली सप्लाई नही मिलने के कारण भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। प्याज के बीज की फसल खेत में टूट कर बिखर रही है, क्योंकि बिजली सप्लाई नही मिल रही है। यह राज्य सरकार की नाकामी है कि उसने समय रहते बिजली की ढीली तारें ठीक नही कि और अब दिन के वक्त बिजली का कट लगाकर लोगों और खासकर किसानों को प्रताडि़त कर रहा है। किसानों की फसलें खेतों में जल रही है । अतः सरकार का काम बनता है कि वह किसानों को मुआवजा दे। उन्होंने बताया कि उन्हें केदारपुर-नंदपुर के किसानों ने शिकायत की थी कि कई दिनों से उनके क्षेत्र में बिजली  नहीं आ रही है और जिस कारण फसल खेत में सूख कर खराब हो गई है। ऐसे में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। जो किसानों को भारी कर्ज के बोझ तले दबा देगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!