बीपीएल सूची में गड़बड़, एसडीएम को बताएं

पंचायतों में अपात्र परिवारों को दिया जा रहा लाभ, लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग

धर्मशाला— लोग बीपीएल लिस्ट में शामिल अपात्र परिवार की एसडीएम से शिकायत कर सकते हैं और अपना नाम जोड़ने के लिए भी वर्तमान स्थिति से अवगत करवा सकते हैं। इस मुहिम में कुछ ब्लॉकों में पुराने सभी परिवारों को बाहर कर नई सूची तैयार की गई है। हालांकि इसमें कुछ अपात्र लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा गठित कमेटी भी सरकार के आदेशों का पालन करने में जुटी हुई है।  बता दें कि हिमाचल प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सूची में रखने के लिए चलाई जा रही सरकार की मुहिम करीब 70 फीसदी तक सफल साबित हो रही है। हालांकि कई जगह पंचायत प्रतिनिधियों का वोट बैंक भी इस मुहिम को सफल बनाने में बाधा पहुंचा रहा है, तो कई जगह ग्राम सभा में लोग रसूखदारों के नाम के आगे खुल कर नहीं बोल पा रहे हैं। 22 अप्रैल तक पंचायतों में रखे गए कोरम पूरे होने के बाद ही जमीनी हकीकत रिपोर्ट के रूप में सामने आएगी। कई जगह पात्र लोग अभी भी सूची से बाहर हैं। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए एसडीएम के पास शिकायत करने का अभी भी मौका है। उधर, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि कुछ फैसले जनता के हाथ में भी हैं। कोरम के दौरान बीपीएल सूची में पहले से शामिल परिवारों के नाम पुकार कर लोगों से आपत्तियां मांगी गईं। उन्होंने बताया कि कई जगह अपात्र होने के बावजूद लोगों के सहयोग से नाम नहीं हटाए गए हैं। मौके की जांच कर हालांकि कई परिवारों के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई जगह पंचायतों में अपात्र लोगों के नाम पर किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई है। इसके साथ ही कई पंचायतों से लोगों ने विभिन्न माध्यमों से शिकायतें की हैं कि पात्र लोगों को छोड़ वोट बैंक के लिए अपात्र परिवारों को शामिल किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन भी स्पेशल टीम का गठन कर निरीक्षण करवा रहा है। विभिन्न माध्यमों से प्रशासन को रोजाना सैकड़ों शिकायतें प्राप्त हो रही है। कई जगह लोगों ने आरोप लगाया है कि पात्र होने के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने बीपीएल सूची से जबरन उनका नाम हटा दिया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!