भारत ओलंपिक की मेजबानी को तैयार

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक के सामने आईओए प्रमुख बत्रा ने ठोंका दावा

नई दिल्ली— भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने गुरुवार को कहा कि भारत 2026 के युवा ओलंपिक, 2030 के एशियाई खेल और 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा। डा. बत्रा ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। बाक दूसरी बार भारत के दौरे पर आए हैं और इस संवाददाता सम्मेलन से पहले उन्होंने आईओए के नए कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से मुलाकात की थी। बत्रा ने कहा कि भारत तीन बड़े खेल आयोजनों 2026 के युवा ओलंपिक, 2030 के एशियाई खेल और 2032 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा। भारत ने आखिरी बार 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी। आईओसी अध्यक्ष बाक ने भी बत्रा का समर्थन करते हुए कहा कि हमने उनकी इस बात को संज्ञान में लिया है और हम जानते हैं कि भारत ऐसे खेल आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है। भारत की यह इच्छा सराहनीय है और हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी खुलकर कहने का समय नहीं है।

कार्यबल बनाने का ऐलान

नई दिल्ली — अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने गुरुवार को यहां कहा कि भारतीय खेलों में स्वायत्तता और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया जाएगा। भारत दौरे पर दूसरी बार आए बाक ने केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा और आईओए के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों से पहली बार मुलाकात करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। बाक ने आईओए अध्यक्ष बत्रा की मौजूदगी में यह घोषणा करते हुए कहा कि मेरी खेल मंत्री से स्वायत्तता के मुद्दे पर बात हुई और वह भी इस बात से सहमत थे कि खेल महासंघों की स्वायत्तता बनी रहनी चाहिए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!