मंत्री जी! पुरानी पाइपों से सड़क पर बह रहा पानी

 चंबा  —पहाड़ी जिला है..पानी की कमी नहीं है..फिर से गर्मी आते ही पानी के लिए हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। जिला परिषद वार्ड सिढ़कुंड में भी लोग इसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं। सप्लाई में पानी की कमी नहीं है, लेकिन फटी पुरानी पाइपों से लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा पानी मार्ग में ही बह रहा है। पानी की प्रोपर सप्लाई घरों तक न पहुंचने से लोगों परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। लोगों की समस्या को सिढ़कु ड वार्ड जिला परिषद निशा ने शनिवार को चंबा दौरे पर आए आईपीएच मंत्री के समक्ष रख कर इसका समाधान मांगा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में आने वाले पांच से छह पंचायतों में कई सालों से डाली गई पानी की पाइपों से पानी की सप्लाई की जा रही है। काफी पुरानी हो गई पानी की पाइपें विभिन्न स्थानों पर टूट चुकी हैं, जिन्हें जोड़ तोड़ कर घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। पीने का पानी मार्ग में बह जाने से लोगों को पानी के लाले पड़ रहे हैं साथ ही टूटी-फूटी पाइपों से गंदगी भरा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। उन्होंने सभी पंचायतों में पुरानी पाइपों को बदलने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को साफ एवं सुचारू पानी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने गुन्वू नाला उठाऊ पेयजल योजना को स्वीकृति देने की भी मांग की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!