महिला की स्कूटी में दो पेटी शराब

चंबा —पुलिस ने चंबा और भरमौर में नाकाबंदी व छापेमारी के दौरान अवैध शराब की छह पेटियों सहित एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया है। पुलिस ने अवैध शराब की खेप भी जब्त कर ली है। पहले मामले में पुलिस ने शहर से सटे भट्ठी नाला के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर जा रही एक महिला को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस ने निरीक्षण के दौरान महिला के कब्जे से दो पेटी शराब की बरामद की। पुलिस की पूछताछ में महिला मौके पर शराब का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाई। दूसरे मामले में पुलिस ने भरमौर के लिल्ह क्षेत्र में एक दुकान पर छापा मारकर अवैध शराब की चार पेटियां बरामद की हैं। पुलिस की पूछताछ में दुकानदार शराब का कोई वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने दुकानदार सर्वो  राम के खिलाफ  भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।