मूल्यांकन के बाद भुगतान के फैसले से चहके

मंडी – प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पेपर मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान मूल्याकंन के तुरंत बाद किया जाएगा। राजकीय सी एंड वी  अध्यापक संघ ने बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि मूल्यांकन के पारिश्रमिक के भुगतान के बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव से बात गई है। इस वर्ष पेपर मूल्यांकन का पारिश्रमिक और 80 प्रतिशत डीए का भुगतान मूल्यांकन खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। शिक्षा सचिव हरीश गज्जू ने कहा कि मार्च 2019 में मूल्यांकन स्थल पर ही पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!