मेडिकल कालेजों में नया बैच अगस्त से

शिमला — हिमाचल प्रदेश के नाहन, चंबा और नेरचौक में नया बैच शुरू करने को लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार मेडिकल काउंसिलिंग ऑफ इंडिया की ओर से कालेजों में दर्शाई गई खामियों को भी प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने दूर कर दिया है। प्रदेश के नाहन मेडिकल कालेज में तीसरा, चंबा में दूसरा और नेरचौक में तीसरा बैच इस साल से शुरू किया जाएगा। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मेडिकल कालेजों में नया बैच शुरू करने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है, वहीं एमसीआई को भी अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल काउंसिलिंग की टीम ने जब हाल ही में चंबा, नाहन, नेरचौक के मेडिकल कालेजों का निरीक्षण किया था, तो वहां पर कई खामियां गिनाई थीं और आगे दूसरे बैच को शुरू करने पर भी आपत्ति जताई थी। एमसीआई की टीम ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इन खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए थे, जिसमें एमसीआई ने मेडिकल कालेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सकों की कमी, उपकरणों की कमियों के अलावा अन्य कई तरह की खामियों को गिनवाया था और इन खामियों को जल्द दूर करने के कड़े निर्देश भी दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि कालेजों की खामियों को दूर कर कालेजों में नया बैच शुरू करने के लिए सभी कार्य किए जा चुके हैं। तीनों मेडिकल कालेजों में सरकार के अधिकारियों की ओर से भी निरीक्षण किया गया है, जिसमें पाया गया कि ये तीनों कालेज अब पूरी तरह से कक्षाएं लगाने के लिए सक्षम हैं। बता दे कि नाहन, चंबा, नेरचौक में अगस्त व सितंबर से कक्षाएं लगानी शुरू कर दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के आईजीएमसी और टीएमसी के अलावा अन्य मेडिकल कालेजों में प्रशिक्षु चिकित्सकों की संख्या भी केवल नाममात्र ही है। वही यह भी बता दें कि अन्य मेडिकल कालेजों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी केवल नाममात्र ही दी गई हैं। इस समय प्रदेश के मेडिकल कालेज सबसे ज्यादा चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग आईजीएमसी व टीएमसी के अलावा अन्य सरकारी अस्पतालों से चिकित्सकों के तबादले इधर से उधर कर रहे हैं।  ऐसे में अब प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के सामने नाहन, नेरचौक व चंबा में कम स्टाफ में कक्षाएं शुरू करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!