राणा-रसेल बरसे

कोलकाता— कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा के अर्धशतक के अलावा आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा की जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 200/9 रन बनाए। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया को तीन विकेट मिले, दूसरी गेंद पर शुभमान गिल (6) का 200 के स्कोर पर 7वां विकेट गिरा। पांचवीं गेंद पर 8वें विकेट के रूप में पीयूष चावला (0) लौटे और टॉम कुरेन (2) का 9वां विकेट गिरा। तीनों के कैच क्त्रमशर् क्त्रिस मॉरिस, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल ने लपके. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के समक्ष 201 रनों का टारगेट रखा है। आंद्रे रसेल (41,12 गेंदों पर, 6 छक्के ) का तूफान तब थमा, जब ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड किया। रसेल के सभी छक्के शमी की गेंदों पर आए। कोलकाता का पांचवां विकेट 178 के स्कोर पर गिरा. इसी के बाद 193 के स्कोर पर नीतीश राणा (59, 35 गेंदों पर ) का विकेट गिरा। यह कोलकाता की पारी का छठा विकेट रहा। यह विकेट क्त्रिस मॉरिस ने झटका, कप्तान गंभीर ने कैच लपका। इससे पहले आक्रामक दिख रहे क्रिस लिन को  शमी ने लौटाया। लिन (31, 29 गेंदों में) का कैच जेसन रॉय ने लपका। तीसरा विकेट 89 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक (19) का विकेट गिरा। 117 के स्कोर पर उन्हें क्रिस मॉरिस ने ट्रेंट बोल्ट बोल्ट के हाथों कैच कराया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!