रोहतांग में डेढ़ फुट हिमपात

पांच अप्रैल से शुरू हुई वाहनों की आवाजाही फिर से बंद

कुल्लू— विश्व पटल में प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर डेढ़ फुट के आसपास ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।  पांच अप्रैल को शुरू हुई वाहनों की आवाजाही फिर बंद हो गई है।  अब बीआरओ ने फिर से मार्ग बहाली का कार्य आरंभ कर दिया है। मंगलवार देर रात से अचानक मौसम खराब हुआ और बुधवार सुबह तक रोहतांग में बर्फबारी का दौर चलता रहा। गुलाबा, मढ़ी में भी आधा फुट के आसपास  हिमपात हुआ है। वहीं, केलांग में भी तीन-चार इंच हिमपात दर्ज किया गया है। हालांकि बुधवार से आधिकारिक तौर पर कुल्लू और लाहुल के बीच बस सेवा शुरू होनी थी, लेकिन बर्फबारी ने शुरूआती दिन में भी बस सेवा पर ब्रेक लगा दिया। बीआरओ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने बताया कि रोहतांग दर्रे पर डेढ़ फुट के आसपास ताजा हिमपात हुआ है और वाहनों की आवाजाही के लिए रोहतांग दर्रा बंद हो गया है।  उन्होंने बताया कि बुधवार को मौसम खुलते ही गुलाबा के पास से बीआरओ ने मशीनरी लगाकर मार्ग बहाली का कार्य आरंभ कर दिया है। बता दें कि  सोमवार को बीआरओ के एडीजीपीआर ने एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया था और मार्ग बस चलने योग्य पाया गया था और  बुधवार को कुल्लू-लाहुल के बीच बस सेवा शुरू होनी थी, लेकिन बर्फबारी ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब बीआरओ फिर नए सिरे से मार्ग बहाली का कार्य आरंभ करना पड़ा है। अब बडे़ वाहनों के लिए मार्ग बहाल होने में देर लग सकती है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!