लोक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कल से

हिमाचल; पंजाब, हरियाणा में एक साथ होगी जोनल स्पर्धा

नेरचौक— देश के तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में लोक सांस्कृतिक धरोहर की खोज में त्रिवाणी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर आधारित एक लोक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इसके लिए तीनों राज्यों में एक साथ जोनल प्रतियोगिता 22 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। इसमें हर राज्य में 4 स्थानों पर दो वर्गों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंडी जोन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर आधारित त्रिवाणी लोक सांस्कृतिक प्रतियोगिता 22 अप्रैल को करिशमा बीएड कालेज डडौर के सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कालेज के एमडी ईं. ललित पाठक प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि सांस्कृतिक और नाट्य कर्मी कुलदीप गुलेरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसमें पहले वर्ग में लोक एकल गायन और दूसरे वर्ग में लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। त्रिवाणी के मंडी जोन के संयोजक मयंक गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल में कांगड़ा, मंडी, नाहन और शिमला में यह जोनल मुकाबला आयोजित होगा। अपने जोनल मुख्यालय पर विजेता रहने वाले दोनों वर्गों का सेमीफाइनल शिमला में 29 अप्रैल को होगा। इसी तरह से पंजाब, हरियाणा में भी इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 29 अप्रैल को ही आयोजित होंगे। तीनों राज्यों में सेमीफाइनल में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों का फाइनल मुकाबला धर्मशाला में 10 मई को होगा। वहीं हिमाचल के गायक भी प्रस्तुतियां देकर प्रतियोगिता की शान बढ़ाएंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!