विनय कुमार के चुनाव को चुनौती पर सुनवाई टली

शिमला— श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विनय कुमार के चुनाव को हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती देने वाली चुनाव याचिका की सुनवाई प्रतिवादी विनय कुमार की तामील न होने के कारण तीन मई तक टल गई है। न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने प्रार्थी बलबीर सिंह द्वारा दायर चुनाव याचिका की सुनवाई के पश्चात ने राज्य सरकार और चुनाव विभाग को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया था। याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रतिवादी विनय कुमार द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष दिया गया शपथपत्र नियमों के विपरीत है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!