शिलाई में देंगे वैकल्पिक रोड

शिमला— शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले खोडरी-माझरी-किलैड रोड पर बने पुल पर यातायात की सुविधा न मिलने का मुद्दा नियम-62 के तहत विधायक हर्षवर्धन चौहान ने उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने यहां पर सड़क व पुल का निर्माण कर रखा है, लेकिन जमीन हिमाचल की है। पुल से लोगों को यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पुल पर भारी वाहनों को यातायात के लिए बंद किया गया है, क्योेंकि आईआईटी रुड़की ने इस संबंध में सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें उन्होंने इसे बंद करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को यातायात की सुविधा मिले, इसके लिए वह विकल्प देखेंगे।