सभी कर्मियों के लिए हो ट्रांसफर एक्ट

पालमपुर में प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ ने उठाई आवाज

पालमपुर— हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परौर में जिला अध्यक्ष पृथी सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सह-अध्यक्ष सुभाष पठानिया व नरेंद्र पठानिया भी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष पृथी सिंह राणा ने नए ट्रांसफर एक्ट को रद्द करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर ट्रांसफर एक्ट बने तो इसे सभी कर्मचारियों पर लागू किया जाए। राज्य सह-अध्यक्ष सुभाष पठानिया व पंचरुखी ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली की पैरवी की। श्री पठानिया ने कहा कि अगर 2008 में शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों की पेंशन बहाल हो सकती है तो 2003 के बाद के कर्मचारियों की पेंशन क्यों बहाल नहीं हो सकती। प्रवीण कुमार ने बताया कि कि रविवार को कर्मचारी पूरे देश में काला दिवस के रूप में मना रहे हैं, क्योंकि आज ही के दिन पुरानी पेंशन को बंद करके न्यू पेंशन स्कीम को लांच कर किया गया था, जबकि अब आर्थिक बोझ का हवाला देकर इस स्कीम को बंद करने में सरकारें अपनी असमर्थता जता रही हैं। संघ ने पूछा कि जब सांसदों के भत्तों में कई गुना वृद्धि की गई तब आर्थिक बोझ नहीं पड़ा, अगर पेंशन बहाल करना मुश्किल है तो कम से कम सभी को समानता के अधिकार की रक्षा करते हुए सभी पर एक ही प्रणाली लागू की जाए। इस अवसर पर जिला महासचिव छामछु सुब्बा, ओंकार चंद, राजा का तालाब, प्रताप भारती, मनजीत ब्यास, राकेश गौतम, चंद्रकांत, राकेश कटोच, शशि पाल, ओम प्रकाश, करण ठाकुर, पुनीत शर्मा, गौरव सूद, चरणजीत, मनोज मिश्रा, दिनेश शर्मा, अरुण कानूनगो, रवि शर्मा  सुशील कुमार व अन्य उपस्थित रहे।