सरकारी विद्यालयों में मिलेंगे करियर टिप्स

कैथल— उपायुक्त सुनीता वर्मा ने जिला की सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग हेतु अपनी जिंदगी के अनुभवों से अवगत करवाएं। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रबुद्ध व्यक्तियों को ज्ञान दान मुहिम के तहत शामिल किया गया है, जो आगामी पांच मई से जिला के 150 राजकीय उच्च विद्यालय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शुरू किया जाएगा। उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा मई माह में जिला में शुरू किए जा रहे ज्ञान दान कार्यक्रम के तहत जिला की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों में काफी प्रतिभा है। सरकारी विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है ताकि वे अपने जीवन में सफल हो सकें। जिला प्रशासन द्वारा जिला में विभिन्न व्यवसायों में सफल व्यक्तियों को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा रहा है। सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि निस्वार्थ भावना से इस पुनीत कार्य में बढ-चढ कर आगे आकर जिला प्रशासन की इस मुहिम को कामयाब बनाएं। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की वित्तीय सहायता भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान से जुड़ने के लिए जिला की वैबसाईट पर एक लिंक प्रदान किया गया है, जहां पर संबंधित व्यक्ति को अपना नाम, मोबाईल नंबर, पता तथा व्यवसाय आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी। इसके अतिरिक्त दूसरे कार्य के तहत जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान दान-सीसीपी कैथल वट्स अप समूह भी शुरू किया गया है, जिसका नम्बर 94169-12800 है। इस समूह में शामिल होने के लिए संबंधित व्यक्ति को इस नंबर पर अपना नाम, मोबाईल नम्बर, पता एवं व्यवसाय का संदेश भेजना होगा। उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान दान मुहिम के तहत प्रशासन द्वारा हैल्पलाईन सेवा शुरू की जाएगी, निर्धारित दिन को विद्यार्थी करियर काउंसलिंग की जानकारी ले सकेंगे। तीसरे कार्य के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा लक्षित प्रत्येक विद्यार्थी को करियर काउंसलिंग की एक-एक पुस्तक भी उपलब्ध करवाई जाएगी

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!