सावधान! ओलावृष्टि बारिश के साथ तूफान

शिमला— हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर जिला के कुछ स्थानों पर 27-28 अप्रैल को मौसम फिर से रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सप्ताह के आखिर में गर्जन के  साथ प्रचंड आंधी, बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत पहाड़ों पर बुधवार से ही मौसम करवट ले लेगा। मैदानी इलाकों में मौसम के मिजाज 26 अप्रैल से बदलेंगे, जो क्रम 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।  उधर, मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान सहित न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की भारी बढ़ोत्तरी आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के पहाड़ों पर बुधवार से मौसम करवट लेगा। मैदानी इलाकों में 26 अप्रैल से बारिश होगी, जबकि 27 व 28 अप्रैल को राज्य के मैदानी व मध्यम क्षेत्रों में प्रचंड आंधी व ओलावृष्टि होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!