सीएम के क्षेत्र में एक लाख के नकली नोटो संग धरा एक

थुनाग, चैलचौक— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के बगस्याड़ में बैंक में एफडी करवाने पहुंचे एक शख्स से एक लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। सारे नोट दो-दो हजार रुपए के थे। इस मसले में पुलिस ने बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लाल सिंह पुत्र धनी राम गांव दरनु डाकघर शिकाबरी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को नकली नोट मलाणा से मिले हैं। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह कुल्लू के मलाणा में काम कर रहा था और वहीं उसे एक व्यक्ति ने ये पैसे काम के बदले में दिए थे। गुरुवार को नकली नोट का यह मामला ग्रामीण बैंक में पैसे जमा करवाते वक्त सामने आया। इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट देखने के बाद बैंक में अफरातफरी मच गई और बैंक कर्मी हैरान रह गए। जानकारी के अनुसार लाल सिंह सुबह ग्रामीण बैंक की शाखा में पहुंचा और एक लाख रुपए की एफडी करवाने की बात कही। इसके बाद उसने एफ डी करवाने के लिए दो-दो हजार के 50 नोट बैंक अधिकारी को दिए। बैंक के मैनेजर कम कैशियर संजय कुमार ने जब नोट देखे तो उन्हें सारे नोट नकली होने का शक हुआ। जब उन्होंने जांच की तो सभी नोट नकली निकले। इसके बाद बैंक मैनेजर संजय कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोहर मनोज वालिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया और नोट भी कब्जे में ले लिए। थाना प्रभारी गोहर मनोज वालिया ने बताया कि व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान यह बात कबूल की है कि ये रुपए उसी के हैं और उसे ये रुपए कुल्लू के मलाणा गांव में मिले हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!