सीबीआई ने लिए वॉयस सैंपल

लॉकअप हत्या प्रकरण में दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने शुरू की प्रक्रिया

 शिमला— कोटखाई के बहुचर्चित छात्रा गैंगरेप-मर्डर प्रकरण से जुड़े सूरज लॉकअप हत्या मामले में सीबीआई ने आरोपी पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली से सीबीआई के आए विशेषज्ञ फोरेंसिक लैब जुन्गा में पुलिस कर्मियों के वॉयस सैंपल ले रहे हैं। बुधवार को कुछ कर्मियों के सैंपल लिए गए,वहीं बाकी के सैंपल गुरुवार को लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीबीआई ने फोरेंसिक लैब जुन्गा में सैंपल लेने की प्रक्रिया पुलिस जांच दल के प्रमुख रहे आईजी जहूर जैदी से शुरू की। बताया जा रहा है कि सीबीआई के विशेषज्ञ आरोपी पुलिस कर्मियों के वौयस सैंपल लेने के बाद इनको जांच के लिए सीबीआई की दिल्ली की लैब भेजेंगे। इस लैब में इन वॉयस सैंपलों का मिलान करवाया जाएगा। जानकारों के मुताबिक वायस सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली लैब से दो सप्ताह में आएगी। सीबीआई के लिए वायस सैंपल की जांच करना बड़ा अहम है।

कोटखाई प्रकरण में फोरेंसिक सबूत

कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई के हाथ कुछ फोरेंसिक सबूत लगे हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक डीएनए और एक डेंचर का मिलान हुआ है। ये सैंपल किसके हैं, इस बारे में सीबीआई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो यह सबूत उनमें से ही बताए जा रहे हैं जिनको पुलिस ने पहले पकड़ा था। सीबीआई इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई और इस पर इनको जमानत मिल गई थी। वहीं बताया जा रहा है कि ये रिपोर्टें सही हैं कि नहीं इसको लेकर जांच एजेंसी इस पर अब इस पर वह फाइनल फोरेंसिक राय ले रही है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!