सुधर जाएं स्वयंभू नेता

चंबा  – अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ में असली-नकली की लड़ाई का असर अब चंबा में भी साफ दिखाई देने लगा है। इन दिनों दोनों गुटों में जुबानी जंग तेजी पर है सुरेंद्र ठाकुर गुट की ओर से गुरुवार को पत्रकारवार्ता में हाल ही में चुने गए जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय जरियाल ने दूसरे गुट पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता कर्मचारियों को इकट्ठा कर समानांतर महासंघ बनाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे स्वयंभू नेता अपनी हरकतों से बाज आएं, अन्यथा कर्मचारी वर्ग उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।  बिना अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सदस्यता ग्रहण किए महासंघ बनाया जा रहा है, जो महासंघ के संविधान के बिलकुल विपरीत है इस बीच कर्मचारियों से सदस्यता चंदा भी वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन तथा पुलिस से की जाएगी। जरियाल ने कहा कि जिला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मजबूत है। कुछ स्वयंभू नेता जो पद के लालची हैं वह कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर तथा झूठ का सहारा लेकर अपनी और करने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने कर्मचारी वर्ग से ऐसे नेताओं से दूर रहने को कहा उन्होंने साफ किया कि जिला का 99 प्रतिशत कर्मचारी वर्ग उनके साथ है तथा सभी खंडों के चुनाव भी करवा लिए गए हैं। वर्तमान में जिला कर्मचारी महासंघ की सदस्यता 4500 तक पहुंच गई है। उन्होंने दूसरे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कोई विश्रामगृह नहीं कि जब जिसका दिल चाहा आ गया, जब दिल भरा चला गया। उन्होंने कहा कि जिला में महासंघ के चुनाव कायदे कानून से हुए हैं तथा इसमें राज्य स्तरीय दो पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न करवाए गए हैं। केवल पांगी खंड को छोड़कर बाकी सभी खंडों के चुनाव संपन्न करवा लिए गए हैं। पत्रकार वार्ता में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव ज्ञान ठाकुर, बहु-उद्देश्यीय कर्मचारी महासंघ से जगदीश चौहान, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जिला चंबा के प्रधान नरेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!