सुशील ने नूरपुर बस हादसे के शिकार मासूमों को समर्पित किया गोल्ड मेडल

राष्ट्रमंडल खेलों तक पहुंचा हिमाचल का दर्द 

गोल्ड कोस्ट— नूरपुर स्कूल बस हादसे का दर्द आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भी महसूस किया गया है। भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने गुरुवार को केवल एक मिनट के भीतर ही अपने प्रतिद्वंद्वी को चित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक के साथ ही भारत की झोली में 14वां सोने का तमगा डाला। चौंकाने वाली बात यह रही कि सुशील ने अपना गोल्ड मेडल हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में हुए बस हादसे में मारे गए छात्रों को समर्पित किया है। गौर हो कि गत सोमवार को हुए नूरपुर स्कूल बस हादसे में 23 मासूमों समेत कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी। जाहिर सी बात है कि नूरपुर की दुर्घटना में मिलेजख्मों न केवल हादसे के शिकार बच्चों के परिजनों, बल्कि पूरे प्रदेश को व्यथित कर दिया था। आस्ट्रेलिया से आए पहलवान सुशील कुमार के बयान ने यह साफ कर दिया है कि छात्रों के परिजनों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ है। इसके साथ ही आगे इस तरह के हादसे न हों, इसके लिए भी सचेत रहने की जरूरत है। गौर हो कि सुशील ने पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को 10-0 से मात देकर कॉमनवेल्थ गेम्स का तीसरा गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सुशील ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!