सोलन में खाते से 24 हजार साफ

शातिरों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया शामती का उपभोक्ता

सोलन  – सोलन में एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। व्यक्ति के खाते से करीब 24 हजार रुपए निकाले गए।  जानकारी के अनुसार सोलन के समीप शामती निवासी बंसत कुमार बीते 25 अप्रैल को ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए। शातिरों ने उनके एसबीआई खाते से दो बार 50, चार बार 3999 व एक बार 7899 निकालकर कुल 23995 रुपए निकाले। इसके बाद जैसे ही बसंत कुमार के मोबाइल पर निकाले गए रुपयों के मैसेज पहुंचे तो कुछ समय के लिए वे हैरान हो गए। ऐसे में उन्होंने कार्ड को ब्लॉक करना ही उचित समझा। उन्होंने अगले दिन 26 अप्रैल को पहले इसकी लिखित शिकायत एसबीआई बैंक सोलन के आला अधिकारियों को दी और इसके बाद उन्होंने सदर पुलिस को भी एक शिकायत पत्र सौंपा। हैरत की बात है कि पुलिस की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  बसंत कुमार के अनुसार उन्हें न तो किसी प्रकार की कोई फोन कॉल आई और न ही किसी से ओटीपी शेयर किया और न ही किसी ने उनसे बैंक खाता सस्स्ंबंधी कोई निजी जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं। बावजूद इसके शातिरों ने उनके खाते से कैसे पैसे निकाले। इस बात को लेकर सभी हैरान है। संदेह जताया जा रहा है कि यह किसी हैकर का काम हो सकता है।उन्होंने कहा कि शातिरों ने पैसे निकालने के लिए गूगल ऑक्ट्रो आईएनसी वेबसाइट का इस्तेमाल किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के लिए अपनाए गए इस नए तरीके का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पूर्व नाहन में भी एक दंपति ने पुलिस में इस तरह की ठगी का मामला दर्ज करवाया है। सोलन पुलिस अधीक्षक  मोहित चावला ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। शिकायत हुई है तो कार्रवाई भी होगी। ऐसे मामलों में बैंक अपने ग्राहकों को जागरूक करे तो बेहतर होगा। पुलिस मामले की तहकीकात अवश्य करेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!