स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी बनी

शिमला— सरकार ने स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी का गठन कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन की अध्यक्षता में अथारिटी काम करेगी। हाल ही में आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को सरकार ने परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी है, जिनको इस अथारिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ निदेशक परिवहन इसके सदस्य होंगे। इसके गैर सरकारी सदस्यों में मंडी जिला की बल्ह तहसील के शिलाह गांव के रहने वाले पाल वर्मा, ज्वालामुखी के देहरियां गांव के चमन पुंडीर, ऊना के रायपुर सदौना गांव के हरपाल सिंह गिल तथा मनाली तहसील के कनयाल गांव की जिंदू देवी को शामिल किया गया है। यह आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन के कार्यालय से हुए हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!