स्विफ्ट में डेढ़ किलो चरस

 चंबा —खैरी-सुंडला मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार तीन लोगों से एक किलो 666 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने स्विफ्ट कार में सवार लोगों के खिलाफ  चरस तस्करी के आरोप में मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। दोपहर बाद चरस तस्करों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चरस तस्करी के आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह की अगवाई में टीम ने मंगलवार देर रात को चौहड़ा के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान बंरगाल की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार चालक सिकंदर निवासी गांव भरोली भागौर, राजेश कुमार निवासी गांव कोटलू और अशोक कुमार निवासी गांव दसविन तहसील नादौन जिला हमीरपुर घबरा गए। पुलिस को कार सवारों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर शक के आधार पर तलाशी लेने के दौरान एक किलो 666 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप सहित गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ  खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने चौहड़ा के पास कार में सवार तीन लोगों से एक किलो 666 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!