हादसों की वजह

लता, कांगड़ा

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हादसों का कारण तेज रफ्तार है। हर रोज कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है, जिसके चलते कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि पूरा परिवार ही खत्म हो जाता है। सड़क हादसों पर अगर गौर किया जाए, तो कुछ हद तक तो इसके लिए मानव लापरवाही और कुछ हद तक खराब सड़कें भी जिम्मेदार हैं। जब भी कोई एक्सीडेंट होता है, तो हमारा प्रशासन एकदम हरकत में आ जाता है। क्या मुआवजा देने से जिस घर में मातम छाया होता है, उस घर की खुशियां वापस आ सकती हैं। इस बात का दर्द उस घर के लोगों के दिलों में झांक कर देखें तो पता चलता है कि उनके दिल पर क्या बीतती है। जब कोई अपना दूर होता है तो कैसा लगता है। अब तक के सड़क हादसों पर अगर एक नजर डाली जाए, तो सबसे ज्यादा हादसे कांगड़ा जिला में ही हुए हैं। कभी श्रद्धालुओं की बस खाई में गिर जाती है, कभी गाडि़यां आपस में टकरा जाती हैं, तो कभी बाइक सवार घायल हो जाते हैं। ऐसे ही कई मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। ऐसे में इनसान के जीवन की तो कोई कीमत ही नहीं रह गई है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही और नियम-कायदों की अनदेखी की वजह से होती हैं। अगर थोड़ी सावधानी अपनाई जाए तो लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण हो सकता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी परनिःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!