‘हुनर’ में हिमाचली होनहार

राजगढ़ के सात साल के सार्थक का बालीवुड फिल्म में सिलेक्शन, लुधियाना में 27 से शूटिंग

राजगढ़— मात्र तीन साल की उम्र में तबला बजाकर पूरे देश में अपना नाम चमकाने वाले राजगढ़ के सार्थक का चयन बालीवुड फिल्म ‘हुनर’ में हुआ है। सात साल के सार्थक ने एक बार फिर से अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है। सार्थक के पिता अमर सिंह ने बताया कि सार्थक 26 अप्रैल को राजगढ़ से लुधियाना जाएगा, जहां 27 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म निदेशक वरुण बंसल व उनकी पत्नी मिनाक्षी बंसल ने फोन पर बताया कि भगवान ने राजगढ़ के सार्थक को एक अद्भुत कला से नवाजा है। सार्थक तबला व ढोलक बजाने के साथ गाना भी गाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सार्थक ने अभी से संगीत को अपने दिलों व दिमाग में पूरी तरह से बसा लिया है। उसके लिए संगीत ही सब कुछ है, जो हमेशा या तो कुछ बजाता रहता है या अपने आपमें गुनगुनाता रहता है। गौरतलब हो कि सार्थक ने हिमाचल का नाम पूरे देश भर में रोशन किया है। इससे पहले  सार्थक रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ का चैंपियन बन चुका है। इस शो में सार्थक ने ढोलक की थाप पर गायकी के ऐसे सुर छेड़े कि अच्छे-अच्छे प्रतिभागियों को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस खबर से सार्थक घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजगढ़ के अमर सिंह व आशा देवी के घर में जन्मा यह होनहार अब तक करीब 70 छोटे-बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा जा चुका है। उधर, सार्थक के पिता अमर सिंह ने खुशी जताते हुए सार्थक की कामयाबी का श्रेय उसके गुरु जिया लाल ठाकुर व स्कूल के अध्यापकों को दिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!