हैदराबाद को टक्कर देंगे सुपरकिंग्स

हैदराबाद— आईपीएल-11 में दो वर्ष के निलंबन के बाद लौटी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है और पिछले मैच में पुणे के अपने घरेलू मैदान पर जीत के बाद माही ब्रिगेड के सामने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर हराने की चुनौती होगी। चेन्नई ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने नये घरेलू मैदान पुणे में खेला था और 64 रन से जीत दर्ज की जिसके बाद वह तालिका में चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद भी चार मैचों में तीन जीत के बाद एकसमान छह अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। कोलकाता नाइराइडर्स छह अंकों के साथ बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर केन विलियम्सन की कप्तानी में हैदराबाद भी बिना शोर शराबे के लगातार आगे बढ़ रही है। हैदराबाद ने पिछले मैचों में राजस्थान को नौ विकेट, कोलकाता को पांच विकेट से पराजित किया है लेकिन गेल के तूफान के कारण वह मैच नहीं बचा सकी थी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!