70 सीटों के लिए 508 देंगे एंट्रेंस

एचपीयू में कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आज, मैरिट बेस पर होगा दाखिला

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रशासनिक सेवाओं की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा सोमवार को होगी। पहली मर्तबा है कि एचपीयू के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में  प्रशासनिक सेवाओं के लिए छात्रों को प्रोफेशनल कोचिंग दी जा रही है और पहली ही बार इसके लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में 509 आवेदक परीक्षा देंगे। कोचिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एचपीयू की ओर से 22 अप्रैल रखी गई थी। इस तय तिथि तक इन अभ्यर्थियों के आवदेन विवि प्रशासन को मिले हैं। इन सभी आवेदकों को पहले बैच के लिए तय मात्र 70 ही सीटों पर प्रवेश इस परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा। आवेदक ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रवेश पत्र के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश परीक्षा केंद्र में मिलेगा। छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया विवि प्रशासन ने पूरी तरह से ऑनलाइन ही की थी। नौ अप्रैल से पोर्टल आवेदन के लिए खोला गया था, जिसके माध्यम से छात्रों ने कोचिंग के लिए आवेदन किए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जिन छात्रों ने कोचिंग के लिए आवेदन किया, उन्हें प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चेलगी। प्रवेश परीक्षा के बाद मैरिट के आधार पर छात्रों की सूची तीन मई को कोचिंग सेंटर जारी करेगा। प्रवेश मिलने के बाद सामान्य वर्ग के छात्रों को एक हजार रुपए कोचिंग फीस और एसटी-एससी छात्रों को 500 रुपए देने होगी। 70 छात्रों का एक बैच इस कोचिंग के लिए तय किया गया है। कोचिंग सेंटर के निदेशक प्रो. जोगिंद्र सिंह धीमान ने यह जानकारी दी।

तीन को आएगी मैरिट लिस्ट

एचपीयू की ओर से करवाई जा रही प्रवेश परीक्षा में यूपीएससीए की प्रारंभिक परीक्षा (पेपर-1) के आधार पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे तथा 70 विद्यार्थियों के प्रथम बैच को इस परीक्षा की मैरिट के आधार पर चुना जाएगा। मैरिट तीन मई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सात मई से कोचिंग कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी, जिसमें संकल्प नई दिल्ली के विशेषज्ञ सुबह नौ से छह बजे तक 15 जून  तक लगभग 800 घंटे की प्रारंभिक परीक्षा, यूपीएससीए की मुख्य परीक्षा तथा वैकल्पिक विषयों की कोचिंग प्रदान करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!