87 रन पर सिमटी मुंबई इंडियंस

हैदराबाद ने 31 रन से जीता मुकाबला, कौल ने दिखाया गेंदबाजी का कमाल

मुंबई – आईपीएल 11 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद  की टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं। हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हराकर मैच पर अपना कब्जा जमाया। हैदराबाद की टीम इस मैच में 118 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यह इस सीजन में उसका सबसे कम स्कोर है। हैदराबाद की टीम इस मैच में सिर्फ 18.4 ओवर ही खेल पाई और कप्तान केन विलियमसन (29) और यूसुफ पठान (29) के अलावा कोई भी बल्लेबाज उसके लिए इस मैच में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मुंबई के बोलर्स ने मेहमान टीम को निरंतर अंतराल पर एक के बाद एक झटके देकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। इस मैच में मिशेल मेकलेनगन, हार्दिक पंड्या और मयंक मार्कंडे ने 2-2, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। हैदराबाद के 2 खिलाड़ी (शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल) इस मैच में रन आउट हुए। हैदराबाद के लिए इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे शिखर धवन ने कैप्टन केन विलियमसन के साथ पारी की शुरुआत की। मैच के दूसरे ओवर में एक बार फिर शिखर को बॉल ने परेशान किया। शखर एक बार फिर दर्द में दिखे और अगली ही बॉल पर वह बोल्ड हो गए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!