अंडर-19 फुटबाल मैच में छाया शिमला

शाहपुर — प्रदेश स्तरीय अंडर-19 फुटवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन डीएफए शिमला तथा डीएफए सिरमौर के मध्य हुए मैच में डीएफए शिमला ने दो शून्य से जीत दर्ज की जबकि डीएफए सोलन ने फुटवाल अकेडमी शाहपुर को 1 के मुकाबले 2 गोल से पराजित किया । डीएफए चंबा तथा डीएफए ऊना के बीच हुए मुकाबले में ऊना ने चंबा को 2.0 से हराया । सांयकालीन सत्र में डीएफए कांगड़ा तथा डीएफए बिलासपुर के बीच हुये रोमांचक मैच में डीएफए कांगड़ा ने बिलासपुर पर एक के मुकाबले 2 गोल से शानदार जीत दर्ज की। यह खेल प्रतियोगिता प्रदेश फुटवाल एशोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए प्रदेश फुटबाल एशोसिएशन जिला कांगड़ा के पीआरओ अजय पंकिल ने बताया कि चार दिन तक चलने वाली  इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 13 टीमों के करीब 250 युवा खिलाडी भाग ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि समापन समारोह 28 मई को शाहपुर स्तिथ आईटीआई मैदान में होगा। प्रदेश फुटबाल एशोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दोपहर 2 बजे विश्राम गृह शाहपुर में होगी।

प्रदेश में शुरू होगी बेबी फुटबाल लीग

फुटबाल एशोसिएशन के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि फुटबाल एशोसिएशन  प्रदेश में जल्दी ही बेबी फुटबाल लीग शुरू करेगा जिसमे बच्चों के साथ उनके माता पिता को भी सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से 30 खिलाडियों का चयन किया जाएगा जिन्हें अलग अलग कैंप में शामिल कर आगे खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!