अधूरी सिंचाई योजना

दिनेश नेगी, संधोल, मंडी

तहसील संधोल की सिंचाई योजना को 1970 के दशक से शुरू किया गया था और अब इस सिंचाई योजना को लगभग 47 साल पूरे हो चुके हैं, परंतु अभी तक संधोल के खेतों तक एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। करोड़ों रुपए का धन इस सिंचाई योजना पर खर्च हो चुका है, परंतु न कोई विधायक, न सिंचाई विभाग, न ही संधोल की जनता इसे पूरा करवा सकी है। संधोल के दर्जनों महिला मंडलों की आवाज भी बुलंद नहीं हुई, जिससे सरकार के कान तक यह आवाज पहुंच सके। संधोल की जनता मांग करती है कि इस सिंचाई योजना को जल्दी से पूरा किया जाए, जिससे गरीब जनता अपने बच्चों के पालन-पोषण व पेट भरने के लिए खेतों से अन्न व सब्जियां पैदा कर सके और पूरे धर्मपुर को सब्जी व फल पैदा करके दे सके। प्रशासन से निवेदन है कि इस गरीब इलाके की मांग को प्राथमिकता से पूरा किया जाए, ताकि यहां की जनता को इससे हो रही दिक्कतें न झेलनी पड़ें।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!