अर्जुन तेंदुलकर ने जिताया वेस्ट जोन

संतोषगढ़ में जेडसीए अंडर-19 टूर्नामेंट में सचिन के बेटे ने झटके तीन विकेट

ऊना— मास्टर-ब्लास्टर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर की धारधार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को पीसीपीए मैदान संतोषगढ़ में खेले गए दो दिवसीय जेडसीए अंडर-19 क्रिकेट मैच में 250 के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। मैच के दूसरे दिन वेस्ट जोन के 366 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम 41.3 ओवरों में मात्र 116 रनों पर ही सिमट गई। बाएं हाथ के तेज मध्यम गति के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने नौ ओवरों में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि अंजदीप ने आठ ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सिद्धार्थ देसाई ने मात्र 18 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए, जबकि जतिन मंगवानी व यजस्वी जयसवाल ने एक-एक विकेट हासिल किया। ईस्ट जोन के बल्लेबाज परमजीत सिंह ने 26 व अरनव किशोर ने 23 रन बनाए।

सेंट्रल टीम सात विकेट से जीती

ऊना — पेखूबेला स्थित क्रिकेट मैदान में जेडसीए अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गए मैच में सेंट्रल जोन ने सात विकेट से जीत दर्ज की। साउथ जोन द्वारा पहली पारी में बनाए गए 337 रन के जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने 60.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 338 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज अर्द्धव ने 106 गेंदों में 21 चौकों व पांच छक्कों की बदौलत 162 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए साऊथ जोन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। नयन चौहान ने सात चौकों व एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए। साउथ जोन के गेंदबाज किशन कुमार ने दो विकेट चटकाए, जबकि ऋत्विक नाइक ने एक विकेट हासिल किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!